फसल मुहावरजे को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
Memorandum submitted to DC regarding Fasal Muhavraje
Sep 3, 2023, 07:37 IST
पानीपत में संयुक्त किसान मोर्चा तालमेल कमेटी पानीपत के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर डीसी को लिखित में ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक जयकरण कदियांन, सूरजभान रावल, पूर्व प्रधान चुहड़ सिंह रावल, बिट्टू मलिक, राजकुमार मलिक डॉ सुरेंद्र मलिक, राजपाल, जय भगवान, मनोज जागलान, मास्टर रविंद्र आदि शामिल रहे। ज्ञापन देते हुए मांग की के तुरंत गिरदावरी करवाते हुए, किसानों को मुहावजा दिया जाए। प्रति एकड़ किसानों को 50000 रुपए मुआवजा दिया जाए।