कैथल में अधेड़ का मर्डर,खेतों में मिली थी लाश,भाई ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज 

Murder of middle aged man in Kaithal, dead body was found in the fields, brother filed a case against unknown
 
हरियाणा के कैथल जिले के गांव कांगथाली के गोविंदपुरा डेरे में शुक्रवार को अध्ययन का शव मिलाने के बाद में हडकुंप मच गई।  पुलिस ने मामला अज्ञात हत्यारे  के खिलाफ दर्ज किया है । पुलिस ने मुर्तक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुड़ी हुई है वहीं पुलिस ने जांच करते हुए यह पाया है कि मृतक के परिवार में जामिनी विवाद को लेकर कफी समय से झगडा चल रहा था। 

तीनों भाइयों में बांटी जमीन थी पिता ने 
सीवन थाना में दी गई शिकायत में मृतक के भाई डेरा गोबिंदपुरा निवासी बलदेव सिंह ने बताया कि वह 3 भाई 3 बहने हैं। एक भाई साहब सिह उर्फ सब्बा की शादी नही हुई थी। पिता के पास 5 एकड़ व कुछ मरले जमीन थी। पिता ने जीवित रहते बड़े भाई निर्मल सिंह के नाम 2 एकड़ कुछ मरले जमीन करवाई। साहब सिंह के नाम पर 2 एकड़ 16 मरले जमीन थी।

सबसे छोटे बेटे के नाम पर कम जमीन कराई थी
बलदेव के अनुसार, उसके नाम 4 कनाल जमीन करवाई थी और 2 कनाल माता के नाम करवाई थी। भाइयो के मुकाबले मेरे नाम जमीन कम होने की वजह से विवाद रहता था। पंचायतें हुईं तो निर्मल सिह ने 4 कनाल जमीन का कब्जा दे दिया, लेकिन उसके नाम पर मलकीयत नहीं करवाई। तीनों भाइयों में काफी तनाव रहता था, लेकिन इस बीच साहब सिंह गायब हो गया।

कुएं के पुराने खड्‌ड में लाश खेत मालिक ने देखी
बलदेव के अनुसार, 19 मई को सुबह करीब 8 बजे पता चला कि साहब सिंह का शव उनके खेतों में एक पुराने कुएं में मिला। खेतों में पानी आने की वजह से कुएं में पानी कम हो गया तो खड्ड में शव दिखाई दिया। वह डेरे के सभी लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। भाई के सिर में किसी धारदार चीज से चोट मारकर मौत के घाट उतारा गया था। रंजिशन भाई की हत्या की गई है।

पुलिस हर एंगल से कर रही केस की जांच
मारने के बाद शव को खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से सौथा कांगथली रोड पर त्रिलोक सिंह निवासी कागंथली के खेतों मे पुराने कुएं के खड्डे में फेंक दिया। सीवन थाना प्रभारी सुरेश ने बताया कि मृतक के भाई बलदेव की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौंप दिया है। आगामी जांच जारी है।