हिसार एयरपोर्ट से नवंबर में उड़ान भरेंगें जहाज ! डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का बड़ा दावा ! इन रूटों पर शुरू होगी सेवाएं !
 

Planes will fly from Hisar airport in November! Big claim of Deputy CM Dushyant Chautala! Services will start on these routes!

 
हिसार से नौ रूट पर हवाई सेवायें शुरू की जाएगी। उनका प्रयास है कि यात्रियों की उपलब्धता के हिसाब से 48 सीटर हवाई जहाज भी हिसार हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा।

HARDUM HARYANA NEWS

Hisar Airport:

 हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा दावा किया है। दरअसल दुष्यंत ने हिसार में एलिवेटेड रोड और हिसार को एविएशन हब बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट है और समय पर पूरे होंगे।

उन्होंने कहा कि हिसार उनकी कर्म भूमि है और इसके विकास में कोई कमी नही रहने दी जायेगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को हिसार शहर में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों से रूबरू हो रहे थे।

वहीं एलिवेटेड रोड पर जल्द काम शुरू करवाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड की जो पहले ड्रॉइंग पहले बनाई गई थी, वह 11 मीटर चौड़ी थी और दो लेन मार्ग प्रस्तावित था लेकिन शहर के विकास बढ़ती आबादी को देखते हुए इसकी प्रस्तावित चौड़ाई को नाकाफी बताया।

उन्होंने कहा कि यदि इस पूर्व प्रस्तावित एलिवेटेड रोड पर एक भी वाहन ब्रेक डाउन हो गया तो पूरे शहर के जाम हो जाएगी। इसलिए एलिवेटेड रोड की ड्रॉइंग के लिए दो ग्लोबल कंसलटेंट एजेंसी को फोर लेन रोड की सम्भावना को तलाशने के लिये हायर किया गया है जो कि इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

वंही एविएशन हब को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चाहे कोई कुछ भी कहता रहे हिसार में एविएशन हब बनकर रहेगा और एयर इंडिया Air India जैसी बड़ी कम्पनियों के साथ सकारात्मक बात चल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व घोषणा के मुताबिक नवम्बर में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हिसार से हवाई सेवायें प्रारंभ हो जाएगी।

हिसार से नौ रूट पर हवाई सेवायें शुरू की जाएगी। उनका प्रयास है कि यात्रियों की उपलब्धता के हिसाब से 48 सीटर हवाई जहाज भी हिसार हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि नये टर्मिनल की ड्रॉइंग तैयार हो चुकी है जो कि 750 करोड़ की लागत से बनेगा और ढाई साल में बनकर तैयार हो जायेगा।

एयरपोर्ट शुरु होने के बाद स्थानीय क्षेत्र के युवाओं के लिये नए रोजगार के अवसर सृजन होंगे। उन्होंने कहा कि हिसार का रिंग रोड का काम पूरा करने के लिये राजगढ़ रोड से मिर्जापुर चौक के बीच फोरलेन सड़क का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेज दिया है। इसके साथ साथ दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सूर्य नगर आर बी भी जल्द पूरा हो जाएगा।