रोहतक: CBI ने सुलझाई मौत की गुत्थी, बालसुधार गृह से भागे लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने की थी गुरुग्राम के कारोबारी की हत्या

 

लाखनमाजरा में 29 फरवरी की रात गुरुग्राम के स्‍क्रेप कारोबारी सचिन मुंजाल की हत्या कर डाली गई थी। इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है।

 सचिन की हत्या गैंगवार में लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने की थी। सीबीआई ने यह केस सॉल्व कर लिया है। इस बाबत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।