SI ने दहेज मे मिली सभी वस्तु छोड़ लिया एक रूपया ओर नारियल,दिया ये संदेश

 
 

आजकल शादियों का सीजन चल रहा है।कुछ लोग समाज मे खुद को बड़ा दिखाने के लिए बेटी की शादी मे दहेज मे मोटी रकम देते है तो कुछ लोग समाज को जागरूक करने के लिए दहेज रुपी धन को स्वीकार न करके दहेज मे बेटी रूपी धन को ही धन मानकर एक रूपया एक नारियल लेकर बेटी रूपी बहू को लेकर जाते है जो कि विरले लोग ही मिलते है।

एसी ही एक शादी डबवाली क्षेत्र के गांव चौटाला जो कि राजनीतिक गांव भी है  के श्री त्रिलोक जी नागल(सुथार) ढाणी भारूखेड़ा रोड़ की सुपौत्री शालिनी नागल सुपुत्री जगदीश चन्द्र नागल की शादी हिसार निवासी गगनदीप सुपुत्र कुलवंत जी डाडेवाल (Rt. SI) के साथ सोमवार 27 नबवर 2023 रात्रि को हुई। 


इस शादी की चर्चा काफी हो रही है। क्योंकि सुबह दहेज में लड़की के पिता द्वारा दी गई नगदी को दुल्हे के पिता कुलवंत सिंह ने लेने से मना कर दिया और सुमठणी में एक रुपये व नरियल ही लेकर रस्म अदा की।

लड़के के पिता कुलवंत डाडेवाल ने बताया कि लडक़ी को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा  करते हैं। शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को ही दे देता है, इससे बढक़र और क्या धन चाहिए। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं। हमने बिना दहेज के बेटे की शादी कर समाज को संदेश दिया है। मुझे बहुत खुशी है। उन्होंने बताया कि हम आर्य समाज से संबंधित है और हमे दहेज मे धन लेना कतई शोभा नही देता।

आपको बता दे कि नगदी के अलावा भी और कुछ जो भी एक बाप अपनी बेटी के लिए शादी मे दहेज के रूप मे देता है कुलवंत डाडेवाल ने वह भी लेने से मना कर दिया और कहा हमारे लिए बहु(बेटी) से बढकर और कोई धन नही है।

इस मौके पर डबवाली के पुर्व विधायक डाक्टर सीता राम,लड़की दादा बलवंत सेक्टरी व गांव के गणमान्य लोग शामिल रहे।