हरियाणा में KMP पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरे ट्रक और कैंटर की हुई जोरदार भिड़ंत 

Tragic road accident on KMP in Haryana, truck full of laborers and canter collide

 

हरियाणा में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन तेज गति या लापरवाही किसी न किसी घर का चिराग बुझा देती है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है हरियाणा के बहादुरगढ़ से। बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस हाईवे पर हुआ है।

HARDUM HARYANA NEWS

बहादुरगढ़

हरियाणा में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन तेज गति या लापरवाही किसी न किसी घर का चिराग बुझा देती है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है हरियाणा के बहादुरगढ़ से। बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस हाईवे पर हुआ है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में करीबन 30 मजदूर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में सीधी टक्कर मारी है। ट्रक चालक तेज गति औैर लापरवाही से ट्रक को चला रहा था। ट्रक में सवार शादी समारोह में काम करने वाले कामगार थे।

हादसे के समय सभी मजदूर रोहतक में शादी समारोह को खत्म कर उनको वापिस दिल्ली की तरफ लौट रहे थे। लेकिन ट्रक चालक उन्हे केएमपी पर ले गया और वहां खड़े कैंटर में सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण ट्रक में सवार करीबन 30 कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सैंटर में लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को पीजीआई रोहतक भेजा गया है।

घायल मजदूरों में से एक मजदूर ने बताया कि ट्रक ड्राईवर ने शराब पी रखी थी और उसने खड़े कैंटर में टक्कर मारी है। हॉस्पिटल की तरफ से पुलिस को सूचना कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से भी साक्ष्य जुटाए हैं और घायलों के बयान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। फ़िलहाल इस खबर के माध्यम से हम आप सभी से भी यही गुज़ारिश करते हैं कि किसी भी वाहन को चलाते समय सावधानी अवश्य रखें।