दिल्ली- मथुरा हाईवे से मुजेसर के लिए बनेगा अंडरपास, फरीदाबाद के इन इलाकों को पहुंचेगा जबरदस्त फायदा

 


फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. दिल्ली- मथुरा हाईवे से मुजेसर इंडस्ट्रियल एरिया और सेक्टर- 24 के रेजिडेंशल क्षेत्र में आवागमन के लिए रेलवे अंडरपास का रास्ता साफ हो गया है. इस अंडरपास का निर्माण मुजेसर रेलवे फाटक पर होगा.


इस अंडरपास के निर्माण से जहां मुजेसर फाटक का जाम समाप्त होगा. वहीं, हार्डवेयर चौक, बल्लभगढ़, बाटा और नीलम आरओबी का जाम भी कम हो सकेगा. अभी मुजेसर फाटक पर जाम के कारण ट्रैफिक बल्लभगढ़, बाटा और नीलम आरओबी के लिए डायवर्ट होता है.

हाई पावर लैंड पर्चेज कमेटी की बैठक में मंजूरी
इस अंडरपास के निर्माण को चंडीगढ़ में हुई हाई पावर लैंड पर्चेज कमेटी की बैठक में मंजूरी दी गई है. इस प्रोजेक्ट के लिए एक एकड़ जमीन की खरीद ई- भूमि पोर्टल के माध्यम से होगी. बता दे इस बैठक के दौरान सीएम मनोहर लाल ने जिला उपायुक्त को एक महीने में जमीन की रजिस्ट्री कराने के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही, प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने का आदेश भी दिया गया है.


जाम से मिलेगी निजात
बता दें कि मुजेसर रेलवे फाटक के समीप आजाद नगर, इंदिरा कॉलोनी, संजय कॉलोनी सेक्टर- 22, 23, 24, 25 आदि के लिए रास्ता जाता है, जिनमें 6 लाख से अधिक लोग रहते हैं. वहीं, मुजेसर इंडस्ट्रियल एरिया में भी रोजाना हजारों लोगों का आवागमन रहता है. इस सड़क की दिल्ली-  मथुरा NH से कनेक्टिविटी है तो यहां मुजेसर रेलवे फाटक पर भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.


ऐसे में यहां के वाहन हार्डवेयर चौक से होते हुए बाटा आरओबी और उससे आगे अजरौंदा- नीलम आरओबी की ओर डायवर्ट हो जाते हैं. इसी तरह बल्लभगढ़ की ओर भी वाहन डायवर्ट होते हैं. ऐसे में इन सभी स्थानों पर भी ट्रैफिक दबाव बढ़ने से जाम लगता है. मुजेसर रेलवे अंडरपास बनने से इन जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी.