Vaishya Sankalp Rally Haryana: हरियाणा में आज अपनी राजनीतिक ताकत दिखाएगा वैश्य समाज, ऐसे होगा शक्ति प्रदर्शन

 
 

Vaishya Sankalp Rally Haryana: हरियाणा के जींद में अपनी राजनीतिक ताकत का अहसास करवाने के लिए वैश्य बिरादरी कमर कस चुकी है। वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा के माध्यम से वैश्य बिरादरी ने प्रदेश में पिछले 11 दिन में 75 शहरी इलाकों से होते हुए 3100 किलोमीटर का सफर तय कर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर जींद में होने जा रही वैश्य संकल्प रैली के लिए मजबूत जमीन तैयार कर दी है।
जींद के अर्जुन स्टेडियम में वैश्य संकल्प रैली

प्रदेश की राजनीति में अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों की तर्ज पर वैश्य बिरादरी ने आज जींद के अर्जुन स्टेडियम में वैश्य संकल्प रैली की।बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा चुनाव, अपनी पुरानी ताकत को हासिल करने के लिए बिरादरी के विभिन्न संगठन न केवल एक मंच पर आ रहे हैं, बल्कि आए दिन अपने समाज को सुनियोजित तरीके से जागरूक करने में जुटे हुए हैं। 


हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा निर्धारित वैश्य संकल्प रैली में अग्रोहा विकास ट्रस्ट और अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन भी कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भागीदारी कर रहे हैं। 
15 सितंबर   से 25 सितंबर तक वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा

ध्यान रहे कि  इस आयोजन की कामयाबी के लिए 15 सितंबर से 25 सितंबर  देर शाम तक हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई द्वारा सहयोगी संगठनों को साथ लेकर निकाली गई वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा ने इस रैली की कामयाबी की जमीन तैयार कर दी थी।

18 गोत्र के 18 युवा मोटरसाइकिल पर सवार

 वैश्य बिरादरी के 18 गोत्र के 18 युवा मोटरसाइकिल पर सवार होकर जब पंचकूला से चले तो उन्होंने अगले 11 दिन में 75 शहरों में 3100 किलोमीटर का सफर करते हुए माहौल बनाने का काम किया। हर दिन औसतन दो जिलों के महत्वपूर्ण कस्बों का भ्रमण करते हुए चेतना यात्रा का अलग-अलग संगठनों द्वारा चौक, चौराहो, धर्मशाला में न केवल भव्य स्वागत किया गया, बल्कि उनके द्वारा जींद रैली के दिए गए निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पूरे जोश व उत्साह के साथ आने का संकल्प लिया गया। 

ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत


चेतना यात्रा का स्वागत न केवल ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ, बल्कि कई शहरों व कस्बों में देर रात तक पहुंची यात्रा का आतिशबाजी के साथ स्वागत कर विशेष माहौल बनाने का काम किया गया। इसके अतिरिक्त चेतना यात्रा के दौरान महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखकर लग रहा है कि वैश्य समाज की महिलाओं ने भी अब घर परिवार की जिम्मेवारी के अलावा सामाजिक व राजनीतिक जिम्मेदारी निभाने के लिए मन मजबूत कर लिया है। वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा को उस समय बडी कामयाबी मिली, जब अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा भी वैश्य संकल्प रैली में बढचढ कर भागीदारी करने का ऐलान किया गया।
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मलेन के  प्रदेशाध्यक्ष ने दी जानकारी 

प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मलेन राजीव जैन ने बताया कि  जीन्द में आहूत वैश्य संकल्प रैली बिरादरी की एकजुटता व उनके सामाजिक, आर्थिक के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत हस्तक्षेप की गवाह बनेगी। वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा के माध्यम से कस्बों में सैकड़ों स्थानों पर हुए आयोजनों के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने तक अग्र बंधुओं को निमंत्रण दिया गया है, जिससे पूरी बिरादरी में इस रैली को लेकर पूरा जोश व उत्साह है।