बदनामी के डर से चाची ने भी की आत्महत्या।चाची के साथ अवैध संबंध में चाचा ने की हत्या

श्री डूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में हुई कुशाल हत्या कांड का पुलिस ने तत्वरित खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक का हत्यारा उसी का चाचा निकला.मृतक के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. वहीं, पुलिस व बदनामी के डर से आरोपी की पत्नी ने भी आज सुबह ट्रेन के आगे …
 

श्री डूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में हुई कुशाल हत्या कांड का पुलिस ने तत्वरित खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक का हत्यारा उसी का चाचा निकला.मृतक के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. वहीं, पुलिस व बदनामी के डर से आरोपी की पत्नी ने भी आज सुबह ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. आरोपी डालूराम ने मृतक कुशाल व अपनी पत्नी को ढाणी मे आपतिजनक अवस्था में देख लिया. जिसके बाद आवेश में आकर कुल्हाड़ी से वार करके कुशाल हत्या कर दी.

 

कुल्हाड़ी से हुवे वार से मृतक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आरोपी द्वारा रात्रि को ऊंट गाड़ी पर मृतक के शव को डालकर बेनीसर- भोजासर सड़क पर डालकर वापस ढाणी आ गया.

आरोपी की पत्नी ने भी कर की आत्महत्या

आरोपी की पत्नी जिसके मृतक के साथ अवैध संबंध थे बदनामी व पुलिस की पूछताछ के डर से आज तड़के ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.

श्रीडूंगरगढ़ DYSP दिनेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की मृतक कुशाल के अपनी ही चाची के साथ अवैध संबंध थे. इसी को लेकर मृतक के चाचा ने अपनी ढाणी में दोनों को आपत्तिजनक हालात में देख लिया. जिसके बाद आवेश में आकर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी. रात्रि को ऊंट गाड़ी पर मृतक के शव को डालकर बेनीसर रोड स्थित सड़क पर डालकर वापस ढाणी आ गया. सुबह पुलिस को सड़क पर शव मिलने की सूचना मिलने के बाद एफएसएल की टीम मोबाइल टीम सेरूणा थाना अधिकारी रामचंद्र ढाका श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवरान मौके पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू की.

 

आखिरकार पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक डालूराम को गिरफ्तार कर लिया. इस घटनाक्रम को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन अस्पताल की मोर्चरी के सामने किए गए। लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने सूझबूझ से इस मामले का निस्तारण कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.