भूमि का कलेक्टर रेट निर्धारण प्रक्रिया आंरभ !
यहां देखें पूरी जानकारी ....

Process of determining collector rate of land has started!
See complete information here....
 

जिले में वर्ष 2025-26 के लिए भूमि के कलेक्टर रेट का निर्धारण प्रक्रिया आंरभ हो चुकी है। संबंधित एसडीएम, तहसीलदार व उप-तहसीलदार कार्यालय में प्रस्तावित कलेक्टर की प्रति मौजूद हैं।

 

HARDUM HARYANA NEWS

Fatehabad News

जिले में वर्ष 2025-26 के लिए भूमि के कलेक्टर रेट का निर्धारण प्रक्रिया आंरभ हो चुकी है। संबंधित एसडीएम, तहसीलदार व उप-तहसीलदार कार्यालय में प्रस्तावित कलेक्टर की प्रति मौजूद हैं।

इस संबंध में सूची जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक पोर्टल  www.fatehabad.gov.in पर अपलोड कर दी गई है, ताकि आमजन इन दरों को देखकर अपने एतराज व आपत्तियां दे सकें।

उपायुक्त मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलेवासियों को इन प्रस्तावित रेट्स के प्रति अपनी आपत्ति अथवा एतराज देने का पूरा अवसर दिया गया है।

 आमजन 31 जुलाई तक अपने एतराज व आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। जिलावासी अपनी आपत्तियां या एतराज ऑनलाइन पोर्टल  www.jamabandi.nic.in पर दर्ज करवा सकते हैं।

­­­­