हरियाणा के अम्बाला में दो दिवसीय एयर-शो का आयोजन 23 से, एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक धारा 144 लागू
Updated: Nov 15, 2023, 18:03 IST
भारतीय वायुसेना द्वारा एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला छावनी में 23 व 24 नवम्बर को एयर-शो का आयोजन किया जायेगा जिसमे भारतीय वायुसेना के जहाजों द्वारा आकाश में सूर्य किरण व आकाशगंगा टीम अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी करेगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना द्वारा एयर-शो के सभी आवश्यक प्रबंध किए गये हैं। उन्होंने बताया कि पार्किंग के लिए अम्बाला छावनी में एयरफोर्स स्टेशन स्कूल के परिसर में तथा डोमैस्टिक एयरपोर्ट के नजदीक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक पहले से ही ड्रोन न उड़ाए जाने बारे धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हुए हैं।