हरियाणा में जमीनों के रेट हुए महंगे !
देखें आपकी जमीन का रेट कितना बढ़ा !

Land rates have increased in Haryana!
See how much your land rate has increased!
 
2025-26 के लिए जमीन के कलेक्टर निर्धारित कर दिए गए हैं। जमीन के रेट से 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़े हैं।

HARDUM HARYANA NEWS

भिवानी, 01 अगस्त। 

 सरकार के निर्देशानुसार जिला भिवानी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वर्ष 2025-26 के लिए जमीन के कलेक्टर निर्धारित कर दिए गए हैं। जमीन के रेट से 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़े हैं।

 कलेक्टर रेट जिला भिवानी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। आम आदमी या इच्छुक व्यक्ति जमीन के नए रेट देख सकते हैं।

जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए जमीन के  कलेक्टर निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तहसील भिवानी में ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 15 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 10 से 20 प्रतिशत कलेक्टर रेट बढ़े हैं।

 लोहारू, तोशाम, बहल और सिवानी में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में दस-दस प्रतिशत रेट बढ़े हैं। बवानीखेड़ा ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 20 तथा शहरी क्षेत्र में 10 से 15 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़े हैं।

 उन्होंने बताया कि जिला भिवानी की वेबसाईट भिवानीडोटजीओवीडोटइन पर अपलोड कर दिए हैं। आमजन नागरिक या इच्छुक व्यक्ति कलेक्टर रेट को देख सकते हैं।