राजस्थान से बासमती धान लेकर आने वाले किसानों को सीमा पर पुलिस ने रोका, आढ़तियों में रोष

 

ऐलनाबाद, 26 अक्टूबर (विक्टर): पुलिस द्वारा सीमा पर नाका लगाकर पड़ोसी राज्य राजस्थान से ऐलनाबाद की अनाज मंडी में बासमती धान बेचने को लेकर आने वाले किसानों को रोकने पर आढ़तियों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है। इसको लेकर ऐलनाबाद की कच्चा आढ़ती एसोसिएशन ने मार्किट कमेटी के अधिकारियों व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। आढ़तियों का कहना है कि जिला उपायुक्त के एक पत्र से भ्रम की स्थिति बनी हुई है और पुलिस अधिकारी पत्र में लिखे के अनुरूप कार्य ना करते हुए हर तरह के धान को ऐलनाबाद अनाज मंडी में आने से रोक रहे हैं, जो सरासर ग़लत है।


कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह झोरड़ ने बताया कि हरियाणा सरकार एमएसपी पर पीआर धान की खरीद कर रही है, इसलिए जिला उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर राजस्थान से पीआर लेकर आने वाले किसानों पर रोक की बात कही है मगर स्थानीय थाना प्रभारी उक्त पत्र के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं बल्कि राजस्थान से बासमती लेकर आने वाले किसानों को भी सीमा पर रोका जा रहा है, जो सरासर ग़लत है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद सीमावर्ती मंडी है और ऐलनाबाद मंडी में साथ लगते राजस्थान के किसान अपनी जिंस बेचने आते हैं और राजस्थान के सीमावर्ती किसानों की ऐलनाबाद अनाज मंडी में आढत है।

उन्होंने कहा कि पुलिस बेशक एमएसपी पर बिकने वाले पीआर धान को सीमा पर रोक दें, उससे उन्हें कोई एतराज़ नहीं है मगर पुलिस प्रशासन द्वारा बासमती धान लेकर मंडी में आने वाले किसानों को क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के ऐसे रवैया से तो ऐलनाबाद मंडी फेल हो जाएगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने अपना रवैया नहीं बदला तो वह हड़ताल व धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे और मंडी में चल रही खरीद को पूरी तरह बंद कर देंगे।


थाना प्रभारी ने नहीं उठाया फोन
आढ़तियों की इस शिकायत को लेकर स्थानीय थाना प्रभारी जगदीश चंद्र से फोन पर उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। पुलिस कर्मियों द्वारा राजस्थान की सीमा पर बासमती धान लेकर आ रहे किसानों को रोकने का क्रम खबर लिखे जाने तक जारी था।

कोट्स
आढ़तियों की उन्हें शिकायत मिली है, जो जायज है क्योंकि जिला उपायुक्त ने केवल एमएसपी पर बिकने वाले पीआर धान को रोकने की बात कही थी मगर पुलिस द्वारा सीमा पर बासमती धान लेकर आने वाले किसानों को रोका जा रहा है, जो ग़लत है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों व पुलिस प्रशासन को लिखा जा चुका है। उम्मीद है आढ़तियों की समस्या का शीघ्र समाधान हो जाएगा।
बलराज बाना, सहायक सचिव, मार्किट कमेटी ऐलनाबाद।