होली स्पेशल ट्रेनें: होली के लिए रेलवे ने लॉन्च की दो नई ट्रेनें, जानिए क्या होगा रूट?
 

 

प्रमोद पाल, गोरखपुर: होली के त्योहार और यात्रियों की भीड़ व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। होली स्पेशल के नाम से गोरखपुर के रास्ते अंबाला और दिल्ली के लिए दो जोड़ी ट्रेनें शुरू की जा रही हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, सहरसा अंबाला सहरसा स्पेशल नंबर 05565/05566 दो राउंड में चलाई जाएगी. ये ट्रेनें 20 साधारण श्रेणी II कोचों से सुसज्जित होंगी। इसके अलावा 05531 और 05532 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल स्पेशल का परिचालन भी दो फेरों में किया जाएगा. ट्रेन में सामान्य श्रेणी के आठ कोच से लेकर स्लीपर क्लास के पांच कोच, एसी थर्ड के दो कोच और एसी सेकेंड क्लास का एक कोच होगा.

सहरसा-अंबाला होली स्पेशल 21 और 28 मार्च को सुबह 7:45 बजे गोरखपुर से चलकर नरकटियागंज होते हुए रात 11:15 बजे अंबाला पहुंचेगी. इसी तरह अंबाला-सहरसा होली स्पेशल 23 और 29 मार्च को गोरखपुर से रात 9:00 बजे चलकर मुरादाबाद होते हुए नरकटियागंज होते हुए अगले दिन सुबह 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 05531 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 24 और 31 मार्च को रक्सौल से रात 10:25 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज होते हुए 24 मार्च को सुबह 4:00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर शाम 6:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 05532 आनंद विहार टर्मिनल=रक्सौल होली स्पेशल 25 मार्च और 1 अप्रैल को सुबह 8:40 बजे गोरखपुर से चलकर 8:40 बजे मुरादाबाद होते हुए चलेगी।

इसी तरह अन्य ट्रेनों का भी नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो की जगह तीन दिन चलेगी. 13 मार्च से 14010 आनंद विहार टर्मिनल बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को और 14 मार्च से 14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद चलेगी. विहार टर्मिनल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। इसके अलावा देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है, जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।