Indian Railways Train Ticket: इन यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारतीय रेलवे दे रही टिकट में 75 प्रतिशत की छूट, देखें पूरी लिस्ट 

 
news

Train Ticket Discount: भारतीय रेलवे वर्ल्ड की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है। रोजाना करोड़ों लोग इससे यात्रा करते हैं।  वहीं रेलवे कई लोगों को अलग-अलग कैटेगरी की कोचों में अनेक प्रकार की कई  सुविधाएं उपलब्ध कराती है। 

आपको बता दें रेलवे जो सुविधा देती है उसी के हिसाब से अपने यात्री से किराया भी वसूल करती है। हालांकि रेलवे ट्रेनों के सफर में कुछ खास लोगों को छूट देती है। इसमें स्टूडेंट्स से लेकर कुछ खास तरह के बीमारी से पीड़ित मरीज भी शामिल हैं। चलिए आईये जानते है पूरी जानकारी 

बता दें रेलवे की तरफ से उन लोगों को छूट दी जा रही जो दिव्यांग, दृष्टिबाधित और दिमागी रूप से कमजोर हैं । इन लोगों को जनरल क्लास से लेकर स्लीपर और थर्ड एसी के टिकट पर भी छूट मिलती है।  इन लोगों को टिकट में 75 फीसदी तक छूट का फायदा मिलता है। 

इसके अलावा  जैसे - कैंसर, थैलेसीमिया, हार्ट के मरीज, किडनी के मरीज, हीमोफीलिया के मरीज, टीबी के मरीज, एड्स के मरीज, ऑस्टोमी के मरीज, एनीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को भी रेलवे टिकट में छूट का फायदा देती है।