Maa Vaishno Devi : माता वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा का कर सकेंगे डिजिटल दर्शन, बोर्ड ने किया ये प्रबंध

Maa Vaishno Devi : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने प्राचीन गुफा के दर्शन के लिए डिजिटल तरीके को अपनाने का सोचा है।मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्राचीन गुफा की विधिवत पूजा अर्चना कर दरबार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं लेकिन, श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर प्राचीन गुफा से श्रद्धालुओं को भीतर जाने की अनुमति बड़े कम श्रद्धालुओं को मिलती है।
हालांकि, फरवरी महीने में एक ऐसा महीना होता है जिसमें वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के दर्शन संभव होते हैं क्योंकि इस महीने में मां वैष्णो देवी की यात्रा में निरंतर कमी रहती है।
श्राइन बोर्ड का डिजिटल कदम
इसके साथ ही श्रद्धालुओं का सपना साकार करने को लेकर श्राइन बोर्ड डिजिटल कदम उठाने जा रहा है। आने वाले पवित्र शारदीय नवरात्रों में आधार कटरा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तक पांच स्थानों पर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करवाने की व्यवस्था श्राइन बोर्ड द्वारा की जा रही है।
3D कैमरे के जरिए रिएलिटी का होगा एहसास
श्रद्धालुओं को डिजिटल ही सही कम से कम मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के दर्शनों का एहसास हो सके। जिसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आधार शिविर कटरा में मुख्य बस अड्डा समीप निहारिका कांपलेक्स, कटरा हेलीपैड, धार्मिक अर्धक्वारी मंदिर परिसर, भवन परिसर में पर्वती भवन और दुर्गा भवन में श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।
श्राइन बोर्ड स्टॉल
जिसको लेकर इन सभी महत्वपूर्ण स्थान पर श्राइन बोर्ड द्वारा स्टॉल स्थापित किए जा रहे हैं। जहां पवित्र नवरात्रों में श्रद्धालु 3D कैमरे से मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकेंगे। इससे डिजिटल 3D कैमरे से श्रद्धालुओं को यह एहसास होगा कि वह मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के भीतर प्रवेश कर रहा है गुफा के भीतर बह रहा मां वैष्णो देवी की चरण गंगा का भी श्रद्धालुओं को एहसास होगा।
15 मिनट कर सकेंगे डिजिटल दर्शन
गुफा के भीतर जाकर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी के आलौकिक दर्शन भी डिजिटल उपलब्ध होंगे। डिजिटल सेवा की समय अवधि करीब 12 से 15 मिनट की होगी। पवित्र नवरात्रों में वास्तविक ना सही डिजिटल के माध्यम से ही श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस करेंगे। विभिन्न स्थानों पर बन जा रहे स्टॉल यानी की कियाक्स में एक ही समय में एक ही श्रद्धालु डिजिटल माध्यम से मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकेगा।
101 रुपए शुल्क
इस डिजिटल व्यवस्था को लेकर अगर श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती है तो श्राइन बोर्ड द्वारा चिन्हित किए गए प्रत्येक स्थान पर और ज्यादा डिजिटल कैमरों की व्यवस्था की जाएगी जिससे एक ही समय में अधिक से अधिक श्रद्धालु डिजिटल माध्यम से मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के दर्शन कर सके। इसको लेकर श्राइन बोर्ड ने मात्र 101 रुपए शुल्क रखा गया है और श्रद्धालुओं को यह शुल्क डिजिटल पेमेंट द्वारा करना पड़ेगा। इस डिजिटल व्यवस्था को लेकर श्राइन बोर्ड बुजुर्ग श्रद्धालुओं को प्राथमिकता देगा। अगर इस योजना को लेकर नतीजा उत्साहपूर्ण रहे तो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भवन मार्ग पर अन्य स्थानों पर भी यह व्यवस्था लागू कर सकता है।
ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा पेमेंट
वहीं, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि आगामी पवित्र शारदीय नवरात्रों में श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी की पवित्र में प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।