Palak Gulia Won Gold Medal : हरियाणा की निशानेबाज पलक गुलिया ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम, CM मनोहर लाल ने भी दी बधाई
Palak Gulia Won Gold Medal : हरियाणा के झज्जर की पलक गुलिया ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। निशानेबाज पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। पलक की जीत से उनके पैतृक गांव निमाणा में खुशी का माहौल है। पलक की उम्र अभी 17 साल है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पलक की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है। ट्वीट कर मनोहर लाल ने कहा 'देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां! एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।