वंदे भारत ट्रेन: देहरादून से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की के शीशे टूटे
Updated: Mar 11, 2024, 08:25 IST
देहरादून से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर दंगाइयों ने पथराव किया. गनीमत रही कि पत्थर ट्रेन के अंदर नहीं गया वरना यात्री घायल हो सकते थे। पूरी तरह से भारत में बनी इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 25 मई को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए हरी झंडी दिखाई थी।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार दंगाइयों द्वारा ट्रेन पर पथराव किया जा चुका है। रविवार को दून से दिल्ली के आनंद विहार जा रही ट्रेन पर गाजियाबाद के पास दंगाइयों ने पथराव कर दिया।