Vande Bharat : हरियाणा के कुरुक्षेत्र-कैथल रेलवे ट्रैक पर भी दौड़ती नजर आएगी वंदे भारत, जानें क्या होगा समय 

 
 

Vande Bharat : रेलवे विभाग की तरफ से एक अच्छी खबर आ रही है। जिसमें विभाग द्वारा अब कुरुक्षेत्र-कैथल रेलवे ट्रैक पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस का पर ठहराव तय किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों के भीतर ट्रेन को जयपुर से हरी झंडी मिल सके। 

बता दें  इस ट्रेन का धर्मनगरी में भी ठहराव होगा, जिसके चलते यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद जगी है तो वहीं लोगों की बेहद पुरानी मांग भी पूरी होगी।

 ऐसे में यहां ठहरने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जो कि कई तरह की तकनीकों से लैस होगी। 

ट्रेन को शुरु करने के लिए रेलवे विभाग की ओर से खाका तैयार कर अमलीजामा पहनाया जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 15 दिनों तक ट्रेन को जयपुर से हरी झंडी मिल सके।

अभी तक तैयार योजना के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जयपुर से चलकर दौसा, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में भी होगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो राज्यों राजस्थान और हरियाणा को केंद्र शासित चंडीगढ़ से जोड़ने का काम करेगी।

 जयपुर से सुबह छह बजकर 30 मिनट पर चलकर चंडीगढ़ में दोपहर दो बजे पहुंचेगी, जबकि चंडीगढ़ से वापस शाम तीन बजे चलकर रात 10 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।