World Cup 2023 : मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी को लेकर किए बड़े खुलासे, कह दी ये बड़ी बात....

 

World Cup 2023 : मोहम्‍मद शमी की गेंदबाजी के आगे वर्ल्‍ड कप में बड़ी बड़ी टीम ने घुटने टेक दिए है। 7 विकेट लेकर शमी ने सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत की कहानी लिख दी। शमी भारत को फाइनल तक लेकर गए और उन्‍हें अब रोकना आसान नहीं है। शमी की आग उगलती गेंदबाजी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अब उनकी पत्‍नी हसीन जहां का इस पर रिएक्‍शन आया है।  

https://twitter.com/UPTakOfficial/status/1725092342854529331?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1725092342854529331%7Ctwgr%5Eff5462c4022693176e118e14f2ac3fb685da6a25%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.hindi.thesportstak.com%2Fcricket-news%2Fworld-cup-2023-mohammed-shami-wife-hasin-jahan-reacts-to-her-husband-performance

हसीन जहां ने कहा कि वो जितने अच्‍छे प्‍लेयर हैं, काश वो एक अच्‍छे पति और पिता भी होते तो वो तीनों एक खुशहाल जिंदगी जीते। वहीं सेमीफाइनल में 57 रन पर 7 विकेट लेकर वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे।