Kisan Protest :- प्रशासन को चकमा दे शंभू बॉर्डर के लिए निकले यहां के किसान

500 ट्रैक्टर 'दिल्ली कूच' में होंगे शामिल
 

Kisan Protest/पंजाब के किसान ‘दिल्ली कूच’ की तैयारी में हैं. उधर शंभू बॉर्डर पर पहुंचने के लिए पानीपत के किसानों ने पुलिस को चकमा दे दिया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में किसानों के जत्थे शंभू बॉर्डर की तरफ रवाना हो गए.

 दावा है कि किसान 500 ट्रक लेकर रवाना हुए है.

पंजाब के किसानों का बुधवार को दिल्ली कूच का आह्वान था. उनके समर्थन में पानीपत के किसान भी पुलिस को चकमा देकर शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं. सैकड़ों की संख्या में किसान शंभू बॉर्डर के लिए निकले हैं. 

Kisan Protest/उन्होंने कहा कि गूंगी बाहरी सरकार को किसान जगाना चाहते हैं, किसानों को आराम से दिल्ली जानेकिसान नेताओं ने जिले के सभी किसानों को इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने और शंभू बॉर्डर समेत दिल्ली पहुंचने की अपील की है. आपको बता दें कि मंगलवार को किसानों ने किसान भवन में बैठक कर अपनी गाड़ियों में दिल्ली कूच करने का फैसला लिया था. Kisan Protest 

जिसके चलते पानीपत पुलिस प्रशासन भी निश्चित होकर बैठ गई थी, लेकिन कोई नहीं जानता था किसान इस तरीके से पुलिस को चकमा देकर शंभू बॉर्डर पर पहुंच जाएंगे.

500 ट्रैक्टर दिल्ली कूच में होंगे शामिलदावा किया जा रहा है कि 500 ट्रैक्टर दिल्ली कूच में शामिल होने के लिए निकले हैं. वहीं पानीपत पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए कई जगह पर बैरिकेडिंग कर दी है.

गौरतलब है कि बुधवार को किसान आंदोलन (kisan Protest) का 9वां दिन है. पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के किसान दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.