Haryana Government - 13 कमेटियां करेगी हरियाणा विधानसभा में सरकारी कामों की निगरानी, ऐलनाबाद विधायक को भी किया शामिल

Haryana Government
 
ऐलनाबाद विधायक

हरियाणा विधानसभा में सरकारी कामों की निगरानी समेत दूसरे कार्यों के लिए 13 कमेटियां गठित कर दी गई हैं। विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शनिवार रात को इसकी लिस्ट जारी की।

इन 13 कमेटियों में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा को किसी कमेटी का चेयरमैन नहीं बनाया गया है। विनेश फोगाट को एक ही कमेटी में रखा गया है जबकि निर्दलीय सावित्री जिंदल 3 कमेटियों में शामिल हैं।

मंत्री बनने से चूके विधायक मूलचंद शर्मा को प्रिविलेज कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। विपक्ष विधायकों में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद को लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष बनाया गया है।

बता दें कि पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने PAC के अध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की प्रथा शुरू की थी। जिसे नए स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने भी जारी रखा है।

वहीं, नियमों संबंधी समिति के चेयरमैन खुद स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे। पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस समिति में सदस्य बनाया गया है।