17th Installment Update : ये काम करते ही आ जाएगी किसान की 17वीं किस्त , जानिए फटाफट पूरी जानकारी 
 

As soon as this work is done, the 17th installment of the farmer will be released, know the complete information immediately.
 
 

ऐसे में अब तक पात्र किसानों को 16 किस्त के पैसे जारी किए जा चुके हैं। बीती 28 फरवरी को 16वीं किस्त जारी की गई थी, जिसमें लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों को पैसे दिए गए थे। 

इन बातों का भी रखें ध्यान:-
कभी भी अपात्र होने पर गलत तरीके से योजना से न जुड़ें
आवेदन के समय फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती न करें
अपने बैंक खाते की जानकारी सही दें
आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना न भूलें।
17वीं किस्त कब जारी हो सकती है?
17वीं किस्त कब जारी होगी, इसकी कोई तारीख अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून के आखिरी या जुलाई के पहले सप्ताह में ये किस्त जारी हो सकती है।

भू-सत्यापन
उन किसानों की किस्त भी अटक सकती है, जिन्होंने भू-सत्यापन नहीं करवाया है। योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को ये काम करवाना अनिवार्य है। आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या गांव के प्रधान से इसके लिए संपर्क कर सकते हैं।

 ई-केवाईसी
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले, तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर कोई किसान इस काम को नहीं करवाता है, तो वो किस्त के लाभ से वंचित रह सकता है।