हरियाणा के 22 नशा तस्कर हरियाणा एनसीबी की रडार पर, राज्य सरकार से 1 साल के लिए नज़रबंद करने का किया आग्रह

22 drug smugglers of Haryana on the radar of Haryana NCB, requested the state government to put them under house arrest for 1 year.
 
वही हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से आदतन 22 नशा तस्करों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को भेजी है ताकि इनको अगले 1 साल के लिए नज़रबंद कर नशें पर लगाम कसी जा सकें। आज इसको लेकर डायल 112 पंचकूला में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वयं श्री ओ पी सिंह, प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, HSNCB द्वारा की गई। इस मीटिंग में श्री हमीद अख्तर, पुलिस उपमहानिरीक्षक (क्राईम), पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार, उप पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार रंगा, जिला न्यायवादी श्री महिपाल सिंह, श्री नरेन्द्र भौरिया एवं हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त श्री सौरभ सिंह, पुलिस महानिदेशक (सिक्योरिटी), संबंधित जिला से पुलिस अधीक्षक यमुनानगर, सिरसा, डबवाली, पानीपत, अंबाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करनाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। आपको बता दें कि वर्ष 2024 की शुरुआत में ही लगातार नशें पर लगाम लगाना और समाज को नशामुक्त करने की पहल हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कर दी गई है। इनमें जिला यमुनानगर से 5, पुलिस जिला डबवाली से 6, जिला फतेहाबाद से 4, जिला करनाल से 1, जिला सिरसा से 4, जिला अंबाला से 1, जिला पानीपत से 1 शामिल हैं। जल्द ही राज्य सरकार द्वारा इन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे किया जाएगा। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रवक्ता स.उ.नि. दिनेश कुमार ने बतलाया कि इससे पहले हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो PIT NDPS के तहत अभ्यस्त 40 नशा तस्करों के खिलाफ हिरासत आदेश जारी करवा जेल की सलाखों के पीछे धकेलने का कार्य कर चुका है। हरियाणा राज्य नशामुक्त व भयमुक्त हो इसके लिए हरियाणा पुलिस दृढ़संकल्पित है। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रवक्ता स.उ.नि. दिनेश कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।