1 अरब 50 करोड़ 32 लाख से अधिक में बिके शराब ठेकों के 59 ज़ोन

 

सिरसा,  25 जून। नई आबकारी नीति के तहत सिरसा जिले के कुल 73 जोन में से 59 ज़ोन की बिक्री हो चुकी है। 59 ज़ोन की बिक्री के लिए एक अरब 43 करोड़ 72 लाख रुपए का रिजर्व प्राइस निर्धारित किया गया था, लेकिन खुली बोली में यह ज़ोन एक अरब 50 करोड़ 32 लाख 75 हजार 420 रुपए में बिके हैं।


उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त आलोक पाशी ने यह जानकारी देते हुए बताया  बाकि 14 ज़ोन की बिक्री के लिए 27 जून को 4 बजे तक ओपन बीड लगाई जा सकती हैं। इसी दिन सांय 5 बजे बीड ओपन होगी। इसके लिए कोई भी फर्म अपनी आईडी बनवाकर डेढ़ लाख रुपए की निर्धारित फीस के साथ हिस्सा ले सकती है। उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त ने बताया कि जिन 14 ज़ोन की बिक्री की जाएगी, उनके रिजर्व प्राइस 15त्न से लेकर 25त्न तक घटा दिए गए हैं।  इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट हरियाणाटेक्सडॉटजीओवीडॉटइन अथवा आबकारी एवं कराधान विभाग के दफ्तर से जानकारी ली जा सकती है।