थाना कालांवाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास , जान से मारने की धमकी देने व शस्त्र अधिनियम के एक मामले में सल्पिंत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से वारदात  

Kalanwali police station arrested two accused in a case of attempt to murder, threatening to kill and Arms Act and recovered the Alto car and sticks used in the crime from their possession.
 

 डबवाली अप्रैल 14 डबवाली पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए थाना कालांवाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास , जान से मारने की धमकी देने व शस्त्र अधिनियम के एक मामले में सल्पिंत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से वारदात में प्रयोग कि गई आल्टो कार व डण्डे बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

 इस सम्बन्ध में प्रबन्धक अफसर थाना कालांवाली इंस्पैक्टर चान्द सिंह ने बताया कि दिनाकं 24.01.2024 को गुरदीप सिहं उर्फ गग्गी पुत्र गुरविन्द्र सिहं वासी गदराना के ब्यान पर उसके साथ जानलेवा हमला करने पर विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग कि गई आल्टो कार व डण्डे बरामद किये गये है । आरोपियों की पहचान गगनदीप उर्फ गग्गी पुत्र प्रषोतम सिंह व सन्दीप सिंह उर्फ सिप्पा पुत्र जगा सिंह वासीयान गदराना के रुप में हुई है ।