सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच  जिला डबवाली में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी विधानसभा  चुनाव हुआ संपन्न- पुलिस अधिक्षक डबवाली

 
चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने पर जिला डबवाली वासियों को दी बधाई

सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच  जिला डबवाली में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी विधानसभा  चुनाव हुआ संपन्न- पुलिस अधिक्षक डबवाली


चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने पर जिला डबवाली वासियों को दी बधाई


विधानसभा चुनाव दृष्टिगत डबवाली पुलिस ने सुरक्षा के किए थे पुख्ता प्रबंध, करीब 1200 पुलिसकर्मी व पैरामिलिट्री फोर्स की 5 कम्पनियां चुनाव से सम्बंधित ड्यूटी पर रही तैनात 
स्वयं पुलिस अधीक्षक ने फील्ड में उतरकर जिला के डबवाली और कालनवाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर लिया था सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा


        डबवाली 05 अक्टूबर। डबवाली एसपी दीप्ति गर्ग आईपीएस के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 5 अक्टूबर(शनिवार) विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला डबवाली पुलिस द्वारा तैयार की गई ठोस कार्ययोजना परिणाम स्वरुप जिला डबवाली में विधानसभा चुनाव पूर्णतः शांतिपूर्ण संपन्न हुए है ।  मतदाताओं ने निर्भीक होकर शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


           पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग, आईपीएस ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला में कुल 1200 पुलिस कर्मियों (जिसमें होमगार्ड के जवान व स्पेशल पुलिस ऑफिसर सम्मिलित है) की ड्यूटी लगाई गई।  साथ ही पैरामिलिट्री  फोर्स की 05 कम्पनिया भी क्रिटिकल बूथ,पेट्रोलिंग ड्यूटी, 20 इंटरस्टेट नाकों इत्यादि पर तैनात की गई ।  इसी तरह जिला में कुल 40 पेट्रोलिंग पार्टी पर तैनात रही ।

इन सभी वाहनों पर वायरलेस सेट भी लगाए गए ताकि निर्बाध रूप से सम्पर्क किया जा सके।  कालांवाली और डबवाली विधानसभा क्षेत्र के डीएसपी रैंक के नोडल पुलिस अधिकारी लगाए गए जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि चुनाव प्रक्रिया उचित व पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के साथ सम्पन्न हो।    

                   
             उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने स्वयं  फील्ड में उतरकर जिला के दोनो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर  सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है । उन्होंने कहा कि डबवाली व कालांवाली में कहीं भी कोई भी हिंसक घटना नहीं हुई और चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर उन्होंने डबवाली वासियों को कानून व्यवस्था  एवं शांति बनाए रखने के लिए बधाई दी।