थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा रास्ता रोककर मार पीटाई करने व जान से मारने की धमकी देने के एक पुराने मामले मे 3 आरोपीयों को किया गिरफतारः तलवार व डन्डा किया बरामद
डबवाली फरवरी,03 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा रास्ता रोककर मार पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने के एक पुराने मामले में 3 आरोरीपयों गिरफतार कर आरोपीयों के कब्जा से तलवार व डन्डा किया बरामद ।
इस सम्बन्ध में प्रबन्धक अफसर थाना शहर डबवाली ने बताया कि दिनाकं 04.10.2023 को भोलु पुत्र मोदल वासी मसीतां के ब्यान पर उसके साथ मार पिटाई करने पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था जो मामले में एक आरोपी को पहले गिरफतार किया जा चुका है तथा दो आरोपी अब गिरफतार किये गये है आरोपीयों की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र गगनदीप सिंह ,प्रदीप पुत्र गुरमेल सिंह वासीयान मसीतां तथा सतपाल पुत्र काका सिंह वासी सकता खेड़ा के रुप में हुई है । आरोपीयों के कब्जा से वारदात में प्रयोग कि गई तलवार व डन्डा बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है । मामले में अन्य आरोपीयों को शीघ्र ही गिरफतार किया जायेगा ।
पर उसके साथ मार पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान तीन नामजद आरोपीयों को गिरफतार तस्वर किया गया है आरोपीयों की पहचान विनोद कुमार पुत्र औमप्रकाश , सुरेश कुमार पुत्र रामकुमार व राजीन्द्र सिंह पुत्र पाला राम वासीयान कबीर बस्ती डबवाली के रुप में हुई है ।