एएनसी स्टाफ डबवाली ने 30 ग्राम 17 मि.ग्राम हिरोईन (चिट्टा) सहित एक को किया काबू

 

एएनसी स्टाफ डबवाली ने 30 ग्राम 17 मि.ग्राम हिरोईन (चिट्टा) सहित एक को किया काबू*


             डबवाली  पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार व श्री राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने वार्ड न.15 डबवाली से एक युवक को 30 ग्राम 17 मि.ग्राम  हिरोईन(चिट्टा ) सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी  की पहचान संजय कुमार पुत्र हेमराज निवासी वार्ड न.15 डबवाली के रुप में हुई है ।


    इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सहायक सब इन्स्पैक्टर दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त प़डताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये वार्ड न. 15 खटीक मौहल्ला नीम वाली गली के कोने पर मौजुद थे कि सामने वाली गली मे एक व्यक्ति पैदल पैदल आता दिखाई दिया जो सामने खडी पुलिस की गाडी को देखकर एक दम वापिस मुङकर तेज तेज कदमो से चलने लगा जिसको सहायक उप नि. ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारीयों की सहायता से काबू करके तालाशी ली तो उसके कब्जे से हिरोईन चिट्टा बरामद होने पर थाना शहर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी सजंय को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क हिरोईन (चिट्टा ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।