सिरसा अस्थाई पटाखा लाईसैन्स के लिए 25 तक करें आवेदन
पटाखा लाईसैन्स
Oct 23, 2024, 11:34 IST
25 तक करें आवेदन
अस्थाई पटाखा लाईसैन्स के लिए 25 तक करें आवेदन
सिरसा, 22 अक्टूबर।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि दिवाली त्योहार / गुरूपूर्व / क्रिशमस डे तथा नववर्ष पर्व पर पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई (केवल ग्रीन पटाखा) लाईसेंस जारी किए जाने है।
अस्थाई केवल ग्रीन पटाखा लाईसैंस के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन-पत्र सम्बन्धित उपमण्डलाधीश के कार्यालय में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सांय 5:00 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निश्चित् तिथि उपरान्त कोई भी आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अस्थाई लाईसेंस का चयन ड्रा के माध्यम से 28 अक्टूबर को पंचायत भवन, सिरसा में किया जाएगा।