फौजी ने प्रेमिका की हत्या कर बोरी में डालकर घग्घर में फेंका ,पांच महीने बाद हत्या की गुत्थी सुलझी 

 

फौजी ने प्रेमिका की हत्या कर बोरी में डालकर घग्घर में फेंका ,पांच महीने बाद हत्या की गुत्थी सुलझी 

फतेहाबाद


 रतिया  में पांच महीने पहले गग्घर नदी में बोरी में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।फरवरी माह में हुई युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी फौजी रामफल को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों में प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है और युवती शादीशुदा फौजी पर विवाह के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो फौजी ने चुन्नी व चार्जर की तार से उसका गला घोटकर मार डाला। घटना 4-5 फरवरी की बताई जा रही है।