औंढा पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत नाकाबन्दी करके गाँव चौरमार से एक व्यकित को नाजायज पिस्तोल 32 बोर सहित किया काबू

 

औंढा पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत नाकाबन्दी करके गाँव चौरमार से एक व्यकित को नाजायज पिस्तोल 32 बोर सहित किया काबू

 डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में  अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना औंढा पुलिस ने हाईवे चौरमार पर नाकाबन्दी करके एक व्यकित को नाजायज पिस्तोल 32 बौर सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।

              इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना औंढा नि. अनील कुमार ने बताया कि स.उप नि. औम प्रकाश अपनी पुलिस पार्टी के साथ हाईवे पर नाकाबन्दी करके आने जाने वाले व्हीकलो को चैक कर रहे थे ।

जो औम प्रकाश ने सुचना के आधार पर अपनी पार्टी को अवगत करवाकर एक नोजवान लङके को काबू करके नियमानुसा तालाशी ली तो उसके कब्जा से नाजायज पिस्तोल 32 बौर बरामद हुआ । पकड़े गये आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र ताराचन्द वासी चोरमार जिला सिरसा के रुप में हुई ।

आरोपी कृष्ण कुमार के खिलाफ थाना औंढा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अवैध पिस्तोल तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी