घर-घर जाकर मतदान के प्रति किया जागरूक , देखिए पूरी जानकारी 
 

Made door-to-door awareness about voting, see complete information
 
 
सिरसा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अली मोहम्मद के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार के नेतृत्व में सभी स्टाफ  सदस्यों व बच्चों द्वारा एसएमसी सदस्यों के सहयोग से लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया गया। सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष व प्रलोभन से दूर रहकर लोकतांत्रिक तरीके से वोट डालने की शपथ दिलवाई गई। गांव की प्रत्येक गली में जाकर सारे काम छोड़ दो, 25 मई को वोट दो, सिरसा का अभियान 100 प्रतिशत मतदान के नारे बुलंद किए। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव में हम सभी अपने मत का प्रयोग करके 100 प्रतिशत मतदान मुहिम को सफल बनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में वोट के महत्व, 26 अप्रैल तक नया वोट बनवाने और 25 मइ को अपने पड़ोसियों, अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रवक्ता दीवान सिंह, संदीप कुमार, कुलदीप सिंह, सेवक दास, अनूप कुमार, बृजलाल, सरला देवी, शिप्रा, अंजू, करिश्मा, मनदीप आदि स्टाफ  सदस्य व एसएमसी सदस्य रूली राम, नेकीराम, सतपाल, छबीला दास कालू दास मौजूद रहे।