आंगनबाड़ी प्ले स्कूल चौपटा में गोद भराई कार्यक्रम आयोजित,महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में दी जानकारी

 

आंगनबाड़ी प्ले स्कूल चौपटा में गोद भराई कार्यक्रम आयोजित

महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में दी जानकारी

चोपटा । सिरसा रोड़ स्थित आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना रानी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम चलाया गया है ।

यह एक अच्छी पहल है । इससे गर्भवती महिलाओं को मानसिक खुशी मिलती कि समुदाय के लोग होने वाले बच्चे की तंदुरुस्ती की कामना करते है । कार्यक्रम में महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई । बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण व छः माह तक बच्चे को केवल स्तनपान कराने और समय पर पूरक पोषाहार शुरू करने के बारे में बताया गया । गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया । गोद भराई की रस्म में गर्भवती महिला को अनाज, गुड़, चना व फल दिए गए

। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान परंपरागत तरीके से चुनरी ओढ़ाकर व टीका लगाकर महिला की गोद भराई की रस्म अदा की गई । गर्भवती महिलाओं को उचित आहार लेने, पर्याप्त आराम, टीकाकरण व सही समय पर जांच करवाने के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि धात्री महिलाओं को 6 माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार देना चाहिए ।  इस मौके पर सहायिका सरोज देवी, दया, मंजू, सुमित्रा, पूनम, अनीता आदि ग्रामीण महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे ।