गांव फुलका में भगत सिंह युवा क्लब गांव फूलका की ओर से विशाल लेटर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
A huge letter ball cricket tournament was organized by Bhagat Singh Yuva Club, village Phulka, in village Phulka.
Feb 2, 2024, 19:19 IST
सिरसा। गांव फुलका में भगत सिंह युवा क्लब गांव फूलका की ओर से विशाल लेटर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस नेता मोहित शर्मा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उनके साथ मोहित सैनी, हरविंदर सिंह बेगू, रविंद्र कंबोज मौजूद थे। मोहित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मोहित शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में बहुत सी प्रतिभाएं हैं। आवश्यकता सिर्फ उन्हें तलाशने की है। क्या मालूम यहीं से कोई तेंदुलकर व धोनी निकल आए। इस अवसर पर सतीश खीचड़, राम प्रताप, प्रभु कुलडिया, अक्षय कुलडिया, दलीप छिपा, सोनू काटला, हैप्पी सोनी, महावीर खीचड़, सुनील कुलडिया भी मौजूद थे।