मां बगलामुखी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भंडारा व जागरण 15 मई को
 

Bhandara and Jagran on the occasion of Maa Baglamukhi birth anniversary on 15th May
 

सिरसा।

शहर के जगदंबे पेपर मिल रोड पर स्थित मां बगलामुखी मंदिर काल भैरों सिद्धपीठ में मां मंगलामुखी के जन्मोस्तव को आगामी 15 मई को बड़ी धूमधाम से मनाया

जाएगा। जानकारी देते हुए डा. अशोक भाई गुरुजी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सिरसा विधायक गोपाल कांडा की सुपुत्री सुशीला कांडा नारंग (मन्नू

कांडा) शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि 15 मई की सांय 7.15 बजे भंडारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। रात्रि सवा 9 बजे जागरण

आयोजित किया जाएगा, जिसमें भिवानी से विशेष गुणगानकर्ता बालयोगी सुमेरूनाथ, हरियाणवी सिंगर एवं लेखक राममहेर महैला, सुप्रसिद्ध कलाकार वीनू गौड़ व

लखमी राजली अपनी मधुर वाणी से मां की महिमा का गुणगान करेंगे। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आह्वान किया कि वे इस पावन अवसर पर पहुंचकर मां का

आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य के भागी बनें।