Big Breaking BJP Sirsa- निताशा सिहाग से मांगा हाईकमान ने त्यागपत्र, चुनाव में मनमर्जी करने का लगा आरोप

BJP की हाई कमान हुई सतर्क नेता शक को छोड़ना होगा जिला अध्यक्ष का पद मांगा त्यागपत्र।
 
 
सिरसा से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अशोक तवर ने हरियाणा मुख्यमंत्री को कहा मेरे से तालमेल बनाकर नहीं चले।
 

सोशल मीडिया पर एक यह पोस्ट भी हो रही है वायरल

 

एक खबर की माने तो , आपको बता दें कि बीजेपी हाई कमान ने सिरसा में बीजेपी पार्टी की जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग से त्यागपत्र मांग लिया है।

 जैसे ही चुनाव खत्म हुआ तो उसी के साथ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी लोकसभा क्षेत्र से रिपोर्ट मांग ली। 


 गत दिवस हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी उम्मीदवारों के साथ एक बैठक की जिसमें सिरसा के लोकसभा प्रत्याशी अशोक तमर व अन्य प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी बात पार्टी के सामने रखी। सभी उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद पार्टी हाई कमान व मुख्यमंत्री नायक सैनी ने चंडीगढ़ कुटीर सदन में हरियाणा के जिला अध्यक्षों की मीटिंग रख दी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सिरसा, फतेहाबाद, जींद व हिसार के जिलाध्यक्षों को पद से त्यागपत्र देने को कहा गया। अगर ये स्वयं त्यागपत्र नहीं देते तो पार्टी


सिरसा सीट से उम्मीदवार अशोक तंवर ने बीजेपी जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग के बारे में हाईकमान से शिकायत की थी। सूत्रों के मुताबिक अशोक तंवर ने हाईकमान से की शिकायत में बताया कि बीजेपी सिरसा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग लोकसभा चुनाव में अपनी मनमानी करती रही। निताशा सिहाग ने उम्मीदवार अशोक तंवर व अशोक तंवर की टीम के साथ किसी प्रकार का कोई तालमेल नहीं रखा। विधानसभा प्रभारियों के साथ भी निताशा सिहाग ने मिलकर काम नहीं किया। वह केवल अपनी मनमर्जी करती रही। पार्टी की ओर से चुनाव में जारी किए फंड में भी गबन करने का आरोप लगा है। सूत्रों का कहना है कि निताश सिहाग की मनमानी इस हद तक थी कि वे सिरसा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पार्टी कार्यक्रम की जानकारी वरिष्ठ बीजेपी नेता गोविंद कांडा तक को नहीं देती थी।

 

डॉक्टर अशोक तंवर के चुनाव में हुई कथित वित्तीय ’गड़बड़ियों’ को लेकर सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सबसे ’ताकतवर’ और ’कद्दावर’ भाजपा नेता का ’राइट हैंड’ भी सवालों के घेरे में है , भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार चुनाव से ठीक पहले दूसरे जिले से सिरसा शिफ्ट किए गए ताकतवर नेता के ’राइट हैंड’ ने सिरसा पहुंचते ही सारा तामझाम अपने ’अंडर’ लेकर काम करने वाले अन्य लोगों को ’साइड लाइन’ कर दिया था , सुनने में यह भी आ रहा है की भाजपा के जिन पदाधिकारियों के खिलाफ ’टांकेबाजी’ के आरोप लगाए जा रहे है वो मात्र एक मोहरा है जबकि असली माल तो बड़े नेता जी का उपरोक्त ’राइट हैंड’ पी गया!

सच्चाई जो भी हो लेकिन सवाल इस बात को लेकर उठ रहा है की प्रतिकूल नतीजे आने की सूरत में गाज सिर्फ मोहरों पर ही गिरेगी या असली वाले गुनहगारों का भी कुछ बिगड़ेगा..

वहीं अशोक तंवर को जानने वाले यह दावा कर रहे हैं की जो भी इस खेल में शामिल होगा उसे हर हाल में ’नंगा’ किया जाएगा!

Disclaimer - Hardum Haryana News इस खबर की पुष्टि नहीं करता।