BREAKING NEWS हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस कैंडिडेट बरी:हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी अवैध बताई, 25 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने अरेस्ट किया था

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सोनीपत से कांग्रेस कैंडिडेट सुरेंद्र पंवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। हाईकोर्ट ने 25 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को खारिज कर दिया है। उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। करीब 3 महीने पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

सुरेंद्र पंवार के वकील मुकेश पन्नालाल ने हाईकोर्ट में अपील की थी कि जब पंवार का नाम किसी FIR में नहीं है तो उनको गिरफ्तार क्यों किया गया। दस्तावेजों को आधार मानते हुए अब हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है।

वकील मुकेश ने कहा कि वह अभी लिखित कॉपी लेने के लिए भागदौड़ में लगे हुए हैं। वहीं इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थक पंवार के घर पहुंचे और लड्‌डू बांटे।