भांग  के पौधे ने पंचकूला शहर की ज्यादातर ग्रीन बेल्टस तथा खाली प्लॉटों में पसारे पांव  : ओ पी सिहाग  
 

भांग  के पौधे
 
ओ पी सिहाग  

पंचकूला शहर के खाली प्लॉटों ,ज्यादातर ग्रीन बेल्टस तथा आसपास के क्षेत्रों में एक बहुत ही खतरनाक पौधे भांग ने  अपने पैर पसार लिए है तथा दिन प्रतिदिन इसकी ग्रोथ बढ़ती जा रही है। इस बहुत ही गम्भीर मुद्दे बारे समाज सेवी तथा पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग  ने कहा कि 15 -20 सालों पहले कॉंग्रेस घास नामक खरपतवार ने शहर के रोड बर्मज तथा खाली प्लॉटों में क़ब्ज़ा करके

आमजन के  जनजीवन को प्रभावित किया था तथा लोगों को चर्म रोग तथा दमे जैसी बीमारी से जुझना पड़ा था। उस वक्त नगर परिषद  पंचकूला एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के प्रयासो से  कॉंग्रेस घास के पौधों के पनपने में काफी गिरावट आई है पर अब पिछले कुछ सालों से भांग के पौधे ने पंचकूला तथा आसपास के

एरिया में बहुतायत में पैदा होकर खाली प्लॉटों, रोड बर्मज तथा ग्रीन बेल्टस पर पूरी तरह क़ब्ज़ा कर लिया है  । 
 ओ पी सिहाग ने कहा कि जहां इस पौधे की वज़ह से शहर में गन्दगी फैलती  है वहीं इसके ज्यादा संख्या में उगने तथा जादा ऊंचाई