बूचड़खाने ले जाई जा रही गायों से लदा कैंटर पकड़ा

बूचड़खाने
 
लदा कैंटर पकड़ा

बूचड़खाने ले जाई जा रही गायों से लदा कैंटर पकड़ा

प्रभारी थाना शहर डबवाली शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार पुत्र रामकुमार वासी वार्ड नं. 5 मंडी डबवाली की शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए कैन्टर पर सवार दो युवकों को काबू कर इनके कब्जे से 6 गाय छुड़ाई गई है। पकड़े गए युवकों के नाम कुलविंदर सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी वार्ड न.5 डबवाली व चरणजीत सिंह उर्फ चानण पुत्र सुरजीत सिंह निवासी रोडा जिला मोगा है।

 इन्होंने कैन्टर में 6 गाय निर्दयता पूर्वक बांधकर ठुस-ठुस कर भरकर यूपी में काटने के लिए ले जाने के लिए रखी थी। उनके चारे और पानी की कोई व्यवस्था भी नहीं थी। बरामद गायों को मुक्त करवा नंदी शाला मंडी डबवाली में छोड़ा गया।

कैन्टर को कब्जा पुलिस में लेकर उपरोक्त आरोपी कुलविंदर सिंह व चरणजीत सिंह के खिलाफ थाना शहर डबवाली में पशु क्रूरता अधिनियम व हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गौ वंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया ।