चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने 5 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्यास
 

Chairman Aditya Devi Lal Chautala laid the foundation stone of two roads to be built at a cost of Rs 5 crore.
 
 

डबवाली, 18 फरवरी। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने रविवार को डबवाली विधानसभा क्षेत्र की 5 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया।

चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि डबवाली क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात निरंतर जारी है, इसी कड़ी में आज 3 करोड़ 41 लाख की लागत से गांव लखुआना से शेरगढ सड़क व 1 करोड़ 71 लाख की लागत से गांव नुहियांवाली से ओढां सड़क चौड़ी व सुदृढ बनने जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा इन सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। क्षेत्र का विकास ही उनका संकल्प और प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि डबवाली में करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और अनेकों कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जो कच्चे रास्ते हैं, वहां पर पक्की सड़कें बनाकर जनता को लाभ दिया जा रहा है तथा जिन सड़कों की चौड़ाई कम है, उन सड़कों को चौड़ा व सुदृढ किया जा रहा है।

उन्होंने डबवाली क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार देश व प्रदेश के विकास और उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि डबवाली क्षेत्र में नई पांच सड़के और भी मंजूर हो चुकी हैं जिनका कार्य बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर अमरजोत सिंह डिम्पी, सरपंच प्रतिनिधि लखुआना उदयपाल, सुरजपाल दांगी, डाॅ. विनोद अबूबशहर, प्रेमसुख गोदारा, राजेंद्र साईं नुहियांवाली, सूरजभान नेहरा, सूबेग पूर्व सरपंच, सतनाम ओढां, कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ भूप सिंह बेनीवाल सहित अन्य सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।