चंडीगढ़ ब्रेकिंग : इनेलो के प्रधान अभय सिंह चौटाला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए जेड प्‍लस सुरक्षा की मांग की 
 

Chandigarh Breaking: INLD chief Abhay Singh Chautala demands Z Plus security, citing threat to his life
 
 

इनेलो के प्रधान अभय सिंह चौटाला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए जेड प्‍लस सुरक्षा की मांग की है। उन्‍होंने कहा‍ कि उनके पास धम‍की भरे फोन आ रहे हैं।

 चौटाला के अनुसार वह हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हुए और लोगों के लिए सरकार की हर स्तर पर विरोध कर रहे है। उसके विरोध के चलते उसे धमकी दी जा रही है।