चौंकी गोरीवाला पुलिस ने चौरी के मामले की गुत्थी सुलझाई , आरोपी को गिरफ्तार कर चौरीशुद्वा मोटरसाईकल बरामद

 

चौंकी गोरीवाला पुलिस ने चौरी के मामले की गुत्थी सुलझाई , आरोपी को गिरफ्तार कर चौरीशुद्वा मोटरसाईकल बरामद* 

              डबवाली 07 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एसके निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातो पर अकुश लगाने को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत चौंकी गोरीवाला पुलिस ने चोरी के मामले की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान गगनदीप उर्फ गगु पुत्र गुरदास निवासी गोरीवाला के रुप में हुई है । आरोपी के कब्जे से चौरीशुद्वा मोटरसाईकल बरामद किया गया ।


          इस सम्बन्ध में प्रभारी चौकी गोरीवाला विजय कुमार ने बताया कि दिनाकं 03.07.2024 को श्रवण कुमार पुत्र दोलतराम निवासी गावं खुइयाँ मलकाना तहसील डबवाली कि शिकायत पर उसका गली के बाहर खड़ा मोटरसाईकल चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था । जाँच के दौरान आरोपी गगनदीप को गिरफ्तार कब्जे से चोरीशुद्वा मोटरसाईकल बरामद किया गया है । आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।