चौकीं चौटाला पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई एक आरोपी को किया काबूः आरोपी के कब्जा से चोरीशुद्वा मोटरसाईकल बरामद

Chowki Chautala Police solved the mystery of theft and arrested one accused: Stolen motorcycle recovered from the possession of the accused.
 
 

 डबवाली मार्च , 27 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में चोरी की हुई वारदातो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सदर डबवाली के अन्तर्गत चौटाला चौकी पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाने मेम सफलता हासिल की है एक आरोपी को किया गिरफतार आरोपी के कब्जा से चौरीशुद्वा मोटरसाईकल बरामद ।


   इस सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक प्रभारी चौटाला चौकी सहायक सब इस्पैक्टर जयबीर सिंह ने बताया कि दिनाकं  26.03.2024 को शिकायत कर्ता कि शिकायत पर उसका मोटरसाईकल चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था । मामले की जांच के दोरान एक आरोपी को गिरफतार किया गया है । आरोपी की पहचान लक्ष्मण पुत्र बृजलाल वासी अबूबशहर के रुप में हुई है । आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा ।
श्रीमान जी फोटो साथ सल्गंन है । 27.02