CIA इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार : केस में फंसाने का डर दिखाकर लिए 3.75 लाख; ACB गुरुग्राम ने रंगे हाथ दबोचा
CIA inspector arrested while taking bribe: 3.75 lakhs taken by showing fear of being implicated in the case; ACB Gurugram caught red handed
Feb 2, 2024, 19:26 IST
रेवाड़ी जिले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-3) के इंस्पेक्टर अनिल कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने 3 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्पेक्टर को शहर की एक सोसाइटी से पकड़ा है। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।