सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने 16 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) के साथ मोटरसाईकिल सहित एक व्यक्ति को किया काबू        

 

सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने 16 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) के साथ मोटरसाईकिल सहित एक व्यक्ति को किया काबू               

         डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने सच्चा सौदा कन्टीन सिरसा रोड़ डबवाली के पास से एक व्यकित को 16  ग्राम हिरोइन (चिट्टा) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान सुरेन्द्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र नौनेन्द्र सिंह पुत्र ईकबाल सिंह वासी गांव निलीयावाली जिला सिरसा के रूप मे हुई है ।

               इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बताया कि सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ASI कृष्ण कुमार के नेतृत्व मे गस्त पडताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए NH-9 नजदीक कन्टीन डेरा सच्चा सौदा गांव डबवाली मौजूद थे कि सुरेन्द्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र नौनेन्द्र सिंह पुत्र ईकबाल सिंह वासी गांव निलीयावाली को मोटरसाईकिल नम्बर HR25E-6129 मार्का स्पलैंण्डर+ बा रंग सिल्वर सहित काबू करके नियमानुशार

आरोपी सुरेन्द्र सिंह उक्त वा मोटरसाईकिल की तलाशी अमल मे लाई तो आरोपी सुरेन्द्र सिंह उक्त ने पहनी जीन्स की पैंट से एक पारदर्शी पन्नी मे हैरोईन बरामद हुई। जो आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर हैरोईन (चिट्टा) तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।