सस्ते लोन के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे है नागरिक, रहे सावधान : पुलिस अधीक्षक डबवाली 
 

Citizens are becoming victims of fraud in the name of cheap loans, be careful: Superintendent of Police Dabwali
 

डबवाली फरवरी 02 पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री सुमेर सिंह ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है कि सस्ते लोन के चक्कर में लोग आसानी से फस जाते है। जिसके बाद उनके पास धमकी भरे फोन भी आते है। ऐसे धोखेबाज सस्ते लोन का लालच देकर मासूम लोगो को अपने जाल में फसाते है और बाद में उनसे उगाही करते है। अगर आप भी सस्ते लोन का सपना देख रहे है तो कृप्या सावधान हो जाए। इस तरह के शातिर अपराधी न केवल उगाही करते है बल्कि ऐप के द्वारा लोगो के फोन को भी हैक करते है। अगर किसी ने लोन पूरा चुका भी दिया तो भी उससे ज्यादा पैसे वसूल करते है। धोखेबाज द्वारा सस्ते लोन का ऑफर देकर एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया जाता है और फोन की सभी परमिशन ली जाती है। परमिशन लेने उपरांत पीड़ित के फोन से उसकी फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स आदि डिटेल चुरा लेते है। पीड़ित जितना लोन मांगता है उसका 60 से 70 फीसदी ही उसे दिया जाता है। बाकी प्रोसेसिंग फीस के नाम पर काट लिया जाता है।

 उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा पूरा लोन चुकाए जाने के बाद भी धोखेबाज द्वारा पीड़ित के फोन से चुराई गई फोटो को एडिट कर उन्हे आपत्तिजनक बना सोसल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है। साथ ही पीड़ित के कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगो के बीच बदनामी का डर भी दिखाया जाता है। इस तरह धोखेबाज द्वारा गैर कानूनी तरीके से उगाही की जाती है।

 पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि आमजन लोन लेते समय ध्यान रखे कि लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी या ऐप आरबीआई जैसी रेगुलेटरी संस्था से रजिस्टर्ड हो। साथ ही सही ब्याज दर का पता लगाए। यह भी सुनिश्चित करे की शिकायत सुलझाने का सिस्टम बिल्कुल ठीक हो। लोन के संबंध में सभी फीस और चार्ज आदि की संपूर्ण डिटेल ले। अगर लोन लेना काफी आसान है तो समझ जाए कि कोई न कोई गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए हमेशा सावधान रहे और फोन पर किसी भी ऐप को सोच समझकर परमिशन दे। किसी को भी ओटीपी ना बताए