थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा चोरी के मामले की गुत्थी सुलझाई एक आरोपी गिरफतार : चोरीशुद्वा समान बरामद
डबवाली फरवरी 02 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशानिर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में वाछिंत व भगोंड़ो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा चौरी के मामले की गुथी सुलझाने में सफलता हासिल की है । मामले में एक आरोपी को गिरफतार कर चौरी किये गये समान को बरामद कर लिया गया है ।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी शहर डबवाली ने बताया कि दिनाकं 31.01.2024 को रमेश कुमार पुत्र हरीचन्द निवासी राजीव नगर नजदीक रविदास मन्दिर वार्ड नं0 17 मण्डी डबवाली कि शिकायत पर उसके घर से गैस सिलेन्डर व अन्य जरुरी समान चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था । जो मामले में जाँच के दौरान एक व्यकि को गिरफतार किया गया है । गिरफतार किये गये आरोपी की पहचान गुरसेवक सिंह पुत्र गमदुर सिंह वासी लोहगढ हाल वार्ड न.01 डबवाली के रुप में हुई है । आरोपी के कब्जा से चोरी किये गये समान को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है और पकड़े गये आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा रिमान्ड के दौरान गहनता से पुछताछ की जायेगी ।