हांसी में जेजेपी नेता की हत्या को लेकर दिग्विजय चौटाला ने सरकार को घेरा,कहा, बढ़ रहा अपराधियों का हौंसला, लगाम लगाए सरकार

 

हांसी में जेजेपी नेता की हत्या को लेकर दिग्विजय चौटाला ने सरकार को घेरा,कहा, बढ़ रहा अपराधियों का हौंसला, लगाम लगाए सरकार


सिरसा। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने हांसी में जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हमलावरों द्वारा की गई हत्या की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए प्रदेश सरकार पर निशानिया सवाल लगाए हैं। गुरुवार को जारी बयान में जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हांसी में हुई इस हत्या के चलते क्षेत्रवासी खौफ जीने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से प्रमाणित होता है कि हरियाणा में अपराधियों के हौंसलें बुलंद हैं जिसके चलते ये भी कहा जा सकता है कि सरकार की कानून व्यवस्था पर कोई पकड़ नहीं है।

उन्होंने कहा कि हांसी में हुई इस घटना से आमजन में ये भाव पैदा हो गया है कि आज कोई भी व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा जो शासन की विफलता को प्रमाणित करता है। उन्होंने कहा कि हांसी के व्यापारियों की मांग है कि सरकार हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी व्यापारियों की इस मांग के समर्थन में है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने हत्यारोपियों को जल्द सींखचों के पीछे बंद नहीं किया तो संभव है कि व्यापारी समाज के साथ-साथ आमजन भी हांसी बंद करने पर विवश होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नित्य व्यापारियों से फिरौती मांगने की घटनाएं, फायरिंग की घटनाएं इस बात को सिद्ध करने के लिए काफी हैं कि

अपराध के बढ़ते ग्राफ ने हरियाणा को विनाश के कगार पर ला खड़ा किया है। व्यापारियों, बड़े नेताओं व अफसरों से फिरौती मांगी जा रही है। बहुत सारी घटनाओं में पीडि़त पुलिस को सूचित भी नहीं करते, क्योंकि उनको जान का खतरा है। इतने बड़े स्तर पर फिरौती और गोलीबारी की घटनाओं के बावजूद आज तक हरियाणा पुलिस और सरकार ये पता नहीं लगा पाई कि इन सभी घटनाओं के तार किस गैंग से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल अपराध रोकने में ही विफल नहीं रही बल्कि सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है।