स्वामी कृपालु महाराज की शिष्या ज्ञानेश्वरी देवी ने सुमन मित्तल के घर प्रवास किया
 

Swami Kripalu Maharaj's disciple Dnyaneshwari Devi stayed at Suman Mittal's house.
 
 
सिरसा। प्रेम मन्दिर वृंदावन के निर्माता आध्यात्मिक परम गुरु स्वामी कृपालु जी महाराज की परिचारिका ज्ञानेश्वरी देवी ने अपने सिरसा दौरे के दौरान समाजसेवी सुमन मित्तल के घर पर कुछ देर के लिए प्रवास किया। सुमन मित्तल ने बताया कि इस सभा में धर्म, अध्यात्म, सेवा तथा मनुष्य के विभिन्न कर्तव्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए ज्ञानेश्वरी देवी ने बताया कि हम सेवा कार्य किसी दूसरे के लिए बल्कि अपने लिए करते हैं और सेवा करने के पश्चात हमें किसी से कोई अपेक्षा नहीं रखने चाहिए। इससे पूर्व सुमन मित्तल,परिवार के अन्य सदस्यों दिव्या मित्तल, मनोज मित्तल, संतोष मित्तल, कार्तिक, सोनिया, सतीश शर्मा, अशोक गंडा, श्याम सुन्दर ने पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। गोपी, अंजू वर्मा, आशा वधवा, पवन मेहता सरपंच, विद्या चावला, चिरंजी, राजन ग्रोवर, श्रीमती गौतम भी उपस्थित रहे। ज्ञानेश्वरी देवी ने सुमन मित्तल के परिवार द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।